ऊंचाहार-बाड़े में पशुओं की रखवाली कर रहे दंपती व उसके रिश्तेदार को बाइक सवार दबंगों ने जमकर मारा पीटा और जान से मारने की नीयत से उस पर असलहे से फायरिंग भी की, लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सेमरी रनापुर गाँव निवासी राजेश कुमार का कहना है कि रविवार की रात वो गाँव के पास बने बाड़े में पत्नी तरऊ व रिश्तेदार पिंटू निवासी रत्नापर के साथ पशुओं की रखवाली कर रहा था, तभी आरोप है कि बाइक सवार चार लोग वहां पहुंचे और पत्नी के साथ अभद्रता करने लगे।जब उसने विरोध जाहिर किया तो उन लोगों ने एकजुट होकर सभी को मारा पीटा और असलहे से फायरिंग भी की।उसके शोर मचाने पर जब गाँव के लोग वहां पहुंचे तो सभी लोग मौके से भाग निकले।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस बरामद की है।सोमवार को पीड़ित ने तीन नामजद समेत चार लोगों के विरुद्ध मामले की तहरीर दी है। कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कराकर उचित कार्यवाई की जायेगी।