अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, हालत गंभीर

ऊंचाहार-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

क्षेत्र के अरखा गांव के पास लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार देवेंद्र यादव 35 वर्ष निवासी पूरे चक मजरे खरौली व बबलू कुमार 32 वर्ष निवासी जसौली सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Similar Posts