शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से गला कटने से एक सिपाही की मौत के बाद पुलिस ने दुकानों की ली तलाशी

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार-शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से गला कटने से हुई सिपाही की मौत की घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने नगर की दुकानों पर छापेमारी कर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी।

शनिवार को शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से गला कटने से एक सिपाही की मौत हो गई थी, जब वो बाइक से थाने जा रहा था।इस घटना को लेकर रविवार को नगर की दुकानों पर कोतवाल सजंय कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापेमारी की, हालांकि इस दौरान दुकान पर चाइनीज मांझा नहीं मिला।

कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि जिस दुकान में मांझा बिकता हुआ पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

Similar Posts