• Sat. Sep 27th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने किया तीन समस्याओं का निस्तारण

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 11, 2025
    समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने किया तीन समस्याओं का निस्तारण

    नागेश त्रिवेदी रायबरेली
    जिलाधिकारी हर्षिता माथुर तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तस्वीर सिंह शनिवार को फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे। दो समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते हुए एक पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

    मनोहरगंज निवासी दुर्गा प्रसाद का गांव के ही एक व्यक्ति से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। जिलाधिकारी में राजस्व कर्मियों को भेज कर रास्ता खुलवाया। उमरी गांव निवासी यश करन
    ने अराजक तत्वों द्वारा चक मार्ग बंद करने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने राजस्व निरीक्षक तथा हल्का लेखपाल को चक मार्ग खुलवाने के आदेश दिए।

    टिकठा मुसल्ले पुर गांव निवासी औसान का गांव के ही छोटेलाल से जमीनी विवाद चल रहा था। राजस्व विभाग द्वारा पत्थर लगवा कर जमीन का सीमांकन कराया गया। सीमांकन के बाद छोटेलाल ने सीमांकन को मानने से इनकार कर दिया। औसान के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए जिलाधिकारी ने मुकदमा लिखने के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के निरीक्षण के साथ-साथ महाकुंभ को लेकर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया है कि समाधान दिवस में तीन शिकायतें आई। डी एम द्वारा सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

    इस मौके पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार, थाना प्रभारी अजय राय आदि मौजूद रहे।