• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए चार बंकर

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 10, 2025
    यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए चार बंकर

    ऊंचाहार-नगर के चौराहा समेत कोतवाली क्षेत्र के चार स्थानों पर महाकुंभ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा के नजरिये से चार स्थानों पर बंकर बनाये गये है, जहां सशत्र पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

    प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने का महाकुंभ को लेकर अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के चड़रई चौराहा, खोजनपुर स्थित बटोही रेस्टोरेंट के पास, नगर के चौराहा तथा सबीसपुर में पुलिस मोर्चा के नाम से बंकर बनाये गये है।जहाँ महाकुंभ के दृष्टिगत सशत्र पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी, जिससे लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

    कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि बंकरों में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे और साथ ही साथ महाकुंभ के दौरान प्रमुख स्नानों पर श्रद्धालुओं के वाहनों के अलावा अन्य बड़े वाहनों पर रोक रहेगी।