औपचारिक रहा समाधान दिवस, निराश होकर लौटे फरियादी

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में संक्रमणीय भूमि पर कस्तूरबा गाँधी विद्यालय के निर्माण की शिकायत की गई है। परेशान भू स्वामी ने इसकी शिकायत की तो राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल भू नक्शा न होने की बात कहकर इतने गम्भीर मामले में कोई रुचि नहीं ले रहे है। थक हारकर पीड़ित ने शिकायत की है।

यह मामला तहसील क्षेत्र के विवाद रोहनिया विकास खण्ड का है। पूरे तरैया मजरे रोहनिया गाँव के रहने वाले सोहनलाल की गाँव में ही भूमि गाटा संख्या 2029/1/ 0.506 हेक्टेयर भूमि है। इस भूमि पर भू स्वामी सोहनलाल सहखातेदारों के साथ तकरीबन दो दशक के अधिक समय से काबिज व दखील है। भू स्वामी सोहनलाल की समस्या तब बढ़ गई जब कुछ दिन राजस्व कर्मचारियों ने उसकी भूमि का चिन्हांकन कस्तूरबा गाँधी विद्यालय के लिए करके विभाग को निर्माण के लिए हैंडओवर कर दिया। तब से पीड़ित राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के चौखट की खाक छान रहा है। उसका कहना है कि नहीं उसने आईजीआरएस समेत राजस्व अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। तब मामले में राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल ने यह कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया रोहनिया का नक्शा नहीं है। अब उसकी भूमि पर कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। अधिकारियों के चौखट के चक्कर काट रहे भू स्वामी ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में शिकायत की है।

Similar Posts