विधायक ने 15 सौ ग्रामीणों में बांटे कंबल

नागेश त्रिवेदी, रायबरेली: जगतपुर के जलालपुर गांव निवासी अनुज पेट्रोल पंप के प्रबंधक बिन्नू सिंह की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ऊंचाहार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार को पांडे को मुख्य अतिथि बनाया गया। प्रधानों द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर विधायक का स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक ने 15 सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

डॉक्टर मनोज पांडे ने कहा कि ऊंचाहार विधानसभा के निवासी हमारे परिवार के सदस्य है। सभी के सुख-दुख में शरीक होना हमारा कर्तव्य है। इस समय कड़ाके की ठंडक से लोग परेशान हैं। ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।हर वर्ष सर्दी के मौसम में विधानसभा के अलग-अलग गांवों में कंबल वितरण का कार्य किया जाता है।

इस वर्ष जलालपुर गांव से कंबल वितरण की शुरुआत की गईहै। विनीत पांडे ,कल्लू पांडे ,भगवान दीन, अनिल कुमार, अमृतलाल ,अशोक कुमार, हीरालाल ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर शुभेंद्र सिंह प्रधान, राम प्रकाश प्रधान, रमेश कुमार, पप्पू सिंह ,कृष्ण कुमार पटेल प्रधान, अजीज प्रधान, मुन्ना सिंह, बृजेश सिंह, आदि मौजूद रहे।

Similar Posts