रायबरेली: कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर के हरदी टीकर गांव में नुक्कड़ सभा कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अभद्र भाषा इस्तेमाल करने पर गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का संसद में अपमान किया है इसका जवाब देश की जनता मांग रही है,यह भाजपा की सोच है कि किस तरह बाबा साहब को अपमानित किया जाए आज पूरे भारत में बाबा साहब के अपमान को लेकर प्रदर्शन हो रहा है।श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहब के बने संविधान और देश की एकता को बचाने के लिए जननायक राहुल गांधी जी लगातार संघर्ष कर रहे हैं,देश की आवाज बनकर जब संसद में अपनी बात रखते हैं तो मोदी सरकार के पास राहुल जी की बातों का कोई जवाब नहीं होता है।
श्री सिंह ने कहा कि इस देश का विकास गांधी नेहरू परिवार ने किया है,हम सब जब सुबह आंख खोल कर उठते हैं तो अगर बिजली का खम्भा भी दिखाई देता है,वह भी गांधी परिवार की देन है।आज जो गांव में प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल विद्यालय खुले हैं यह सब कांग्रेस की देन है।श्री सिंह ने कहा कि आज हमारा किसान भाई बहुत परेशान है,अपने खेतों की रखवाली के लिए इतनी ठंड में खेतों में जाना पड़ता है छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए। क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता के कारण ऊंचाहार की जनता आज भी अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
विधवाओं,बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है। इसके बाद श्री सिंह ने गौरा ब्लॉक के लालगंज मजरे गौरा हरदो निवासी श्री अशोक कुमार यादव(48) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लीलावती(46) व इनके छोटे भाई श्री अमित यादव जी की धर्मपत्नी श्रीमती कविता यादव(30) की दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में दु:खद मृत्यु की सूचना पाकर पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामदत्त पांडे,वीरेंद्र सिंह,रामनरेश गौतम, प्रेमलाल निर्मल,श्रवण सिंह,सुखी पासी,दिलीप पटेल,जयप्रकाश तिवारी,गोलू अग्रहरि,रामबरन गौतम,प्रमोद सिंह,जगतपाल सरोज,सेंटर सिंह,सुरेश कुमार पासी,गुड्डू पासी,रमेश चौधरी,वीना सरोज,ममता सरोज,रेखा सरोज,मनोज गौतम,रवि सिंह,कुलदीप पटेल आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।