किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

रायबरेली : साधन सहकारी समिति छतोह में यूरिया खाद की मांग को लेकर धरना दिया गया, धरने की अध्यक्षता सदाशिव पांडे जिला अध्यक्ष किसान कल्याण एशोसिएशन तथा संचालन शिव बहादुर सिंह ने किया। धरने को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता प्रसाद शुक्ला आलम जाहिर राजा गुर्जर ओम प्रकाश इलियास बाबू खान छविनाथ शिवकुमार आदि ने संबोधित किया।

धरने की मुख्य मांग में समिति में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए नसीराबाद समिति को तत्काल चलवाया जाए ब्लॉक की सभी समितियां में खाद उपलब्ध कराई जाए जिला सहकारी बैंक के द्वारा किसानों को सरलता से ऋण उपलब्ध कराया जाए ए आर रायबरेली ने जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक महेश सिंह को भेज कर संगठन को अवगत कराया।

जिले से 1200 बोरी यूरिया खाद लेकर ट्रक निकल चुकी है जिसका चालान भी संगठन को दिखाया गया इसके बाद संगठन के के द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया खाद का वितरण कल 10:00 बजे से साधन सहकारी समिति छतोह में होगा ।

Similar Posts