शारीरिक संबंध बनाकर धन हड़पने का आरोप

नागेश त्रिवेदी रायबरेली
एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गदागंज थाना क्षेत्र के अम्बारा गांव निवासी एक युवक पर शारीरिक संबंध बनाने के साथ धन हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि उक्त गांव निवासी युवक का घर आना जाना रहा है। नजदीकियां बढ़ने पर युवक द्वारा शारीरिक संबंध बनाए गए। तथा विश्वास में लेकर कुछ लोगों को बुलाकर मेरे नाम से समूह का गठन करवाया गया। समूह के माध्यम से 115440 रुपए बैंक के माध्यम से लोन ले लिया।

जानकारी होने पर जब पूछा तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर गदागंज थाने में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि मामले की जानकारी नहीं है प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Similar Posts