निपुण असेसमेंट परीक्षा में उत्साहित दिखे विद्यार्थी

ऊंचाहार (रायबरेली): 108 परिषदीय विद्यालयों में परियोजना कार्यालय द्वारा 17 विद्यालयों का चयन किया गया। जिसमें कक्षा चार से आठ तक तक निपुण असेसमेंट परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इनमें डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालयों के बच्चों से प्रश्न पूछ कर परख ऐप पर आनलाइन डाटा अपलोड करते हैं। परीक्षा को लेकर विद्यार्थी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।

ब्लाक अंतर्गत बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय रैयापुर व प्राथमिक विद्यालय पूरे त्रिभुवन में आदेश कुमार व निखिल कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय गोपाल पुर उधवन में अनिकेत कुमार, आनन्द मौर्य तथा प्राथमिक विद्यालय रामसांडा अनिकेत कुमार व आनन्द में डायट के प्रशिक्षुओं ने कक्षा चार और पांच के छात्र-छात्राओं से हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे।

खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि परीक्षा देने का अनुभव छात्रों के लिए नया है। इससे न केवल उनकी परीक्षा प्रक्रिया में रुचि बढ़ेगी, बल्कि उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होने में भी मदद मिलेगी। इस प्रयास का उद्देश्य छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाना और उन्हें आधुनिक परीक्षा प्रणालियों के अनुसार तैयार करना है। परीक्षा के दौरान बच्चों में उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिल रही है।

अध्यापकों और शिक्षा विभाग ने इसे शैक्षिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना है। इस तकनीकी और पारदर्शी प्रक्रिया से छात्रों के प्रदर्शन का बेहतर मूल्यांकन संभव होगा। साथ ही शिक्षकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि किन क्षेत्रों में उन्हें सुधार की आवश्यकता है।

Similar Posts