डायवर्जन मार्ग पर फंसा ओवरलोड ट्रक 20 गांवों का आवागमन बंद

नागेश त्रिवेदी रायबरेली : जिंगना दौलतपुर मार्ग पर बैरी हार प्राथमिक विद्यालय के पास गोकुलपुर माइनर पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क के बगल माइनर में ह्यूमन पाइप डालकर आने जाने का रास्ता बनाया गया है। शुक्रवार की सुबह एक चालकओवरलोड गिट्टी से भरा हुआ डंफर इसी रास्ते से निकल रहा था। माइनर के बीच पाइप टूटने से फंस गया। जिसकी वजह से यातायात बंद हो गया। स्कूली बच्चों को तीन से 5 किलोमीटर पैदल जाना पड़ा।

उक्त मार्ग से पूरे गौतमन, पूरे देबऊ, रोझइया भीखम शाह, पूरे मती सिंह, पूरे सेमान, पूरे केसरी, रम्मन की झोर, बरगदहा, पूरे मुराइन, पूरे दुर्गा बख्श, रामगढ़ टिकरिया, पूरे तिवारी, इटौरा बुजुर्ग, बिंदा गंज दौलतपुर आदि गांव के लगभग वीस हजार ग्रामीणों के आने-जाने का प्रमुख मार्ग है।

बैरी हार प्राथमिक विद्यालय के पास उक्त संपर्क मार्ग पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। निजी स्कूलों की बसों तथा छोटे वाहनों के निकलने के लिए माइनर में ह्यूमन पाइप डालकर रास्ता बनाया गया है। माइनर में ट्रक फंस जाने की वजह से स्कूली बसों निजी वाहनों तथा बाइक निकालना भी बंद हो गया है। ग्रामीणों को 5 किलोमीटर का चक्कर लगाकर घर पहुंचना पड़ रहा।

अवर अभियंता सत्यम सिंह ने बताया है कि भारी वाहनों का प्रवेश रोका गया था। इसके बावजूद डंपर चालकओवरलोड ट्रक इसी रास्ते से निकल रहा था। ट्रक बीचों-बीच माइनर में फंस गया है। जिसकी वजह से यातायात बंद है।

More From Author

You May Also Like