• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    सपा नेता के घर में चाकू की नोक लूट ले गए चौदह हजार रुपए कि लूट

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 22, 2024
    Img 20240922 Wa0174

    रायबरेली: जिले में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाने वाले बदमाश अब नेताओं के घर पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

    सलोन के मदापुर निवासी जागेश्वर यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शनिवार को आवास पर सो रहे थे । रात को घर पहुंचे बदमाशों ने बुजुर्ग माता-पिता के गले में चाकू लगाकर 14 हजार रुपये नगदी लूट ले गए। सपा नेता व ग्राम प्रधान का एक मकान सलोन जगतपुर मार्ग स्थित मदापुर गांव के बाहर है।

    पीड़ित लोगों ने बताया कि रात के समय बल्ली लगाकर छत से घर में दाखिल हुए । युवकों ने सपा नेता के बुजुर्ग पिता सुखई व उनकी पत्नी को चाकू मार देने की धमकी दी और बक्शे व नकदी लुटेरे ले कर भाग निकले।

    बुजुर्ग सुखई ने सलोन थाना में दो अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने कि मांग कि है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी के बताया जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ बताया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *