Categories: हादसा

आमने सामने दो बाइकों में टक्कर, एक की मौत तीन की हालत गंभीर

रायबरेली : कसरैला नहर पुल के पास दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । वहीं चौथे युवक को परिजन रायबरेली स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे के करीब की है। पुरवा मजरे चंदापुर गांव निवासी बच्चन लाल बाइक से रायबरेली गया हुआ था । वापस घर लौटते समय कसरैला नहर पुल के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार तीन लोग व दूसरी बाइक पर सवार बच्चन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची डायल 108 एम्बुलेंस से तीन घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहीं बच्चन को उसके परिजन रायबरेली शहर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस फोर्स मौके पर भेजी गई थी। मौत की सूचना नहीं है, जानकारी कराई जा रही है।

More From Author

You May Also Like