बीएसएफ जवान की हृदय गति रुकने से मौत

रायबरेली: बीएसएफ में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात एक जवान की हृदय गति रुक जाने की वजह से अचानक मौत हो गई मौत के बाद मंगलवार को डलमऊ के शमशान घाट पर जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया ।

डलमऊ के टिकैत गंज निवासी शिवशरण द्विवेदी 50 वर्ष पुत्र भारतीय शरण द्विवेदी पंजाब के गुरदासपुर में बीएसएफ में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। बीते 29 नवंबर को वह छुट्टी पर घर आए हुए थे।

सोमवार की रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई परिजन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया हालत में सुधार न होने से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई अचानक हुई मौत से पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया सूचना जब बीएसएफ बटालियन के जवान मंगलवार की देर शाम बीएसएफ जवानों ने मृतक को राजकीय सम्मान के साथ डलमऊ के शमशान घाट पर ले गए जहां मृतक जवान के पुत्र सचिन ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया । परिजनों की माने तो देर रात को उनके सीने में दर्द होने की वजह से हालत बिगड़ी थी।

स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ इस बात को लेकर परिजनों में नाराजगी भी देखने को मिली।

Similar Posts