पुलिस ने शुरू की कुर्की की कार्रवाई

ऊंचाहार-जालसाजी के मामले में 6 वर्षों से फरार आरोपी के घर पहुंचकर लखनऊ पुलिस ने कुर्की की कार्यवाई की है।
क्षेत्र के शमशेर का पुरवा मजरे कन्दरांवा गाँव निवासी रामदुलारे ने लखनऊ में जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में फर्जीवाड़ा किया था।

मामले में लखनऊ के महानगर निवासी रोहित अग्रवाल ने वर्ष 2018 में वजीरगंज थाने में रामदुलारे के विरुद्ध जालसाजी का केस दर्ज कराया था।केस दर्ज होने के बाद 6 वर्ष बीतने के बाद भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई।वहीं इस प्रकरण की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पहुंचकर कुर्की की कार्यवाई की है।

विवेचक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, इसलिए उसके घर कुर्की की कार्यवाई की गई है।

More From Author

You May Also Like