Img 20241019 054026

राशन की कालाबाजारी करना पड़ा महंगा, कोटेदार पर मुकदमा दर्ज

ऊंचाहार: रोहनिया विकास खण्ड के उसरैना ग्राम पंचायत की एक कोटे की दुकान में करीब डेढ़ कुंतल राशन घोटाले को लेकर आपूर्ति निरीक्षक ने कोटा संचालक के विरुद्ध कोतवाली तहरीर दी है।

उसरैना ग्राम पंचायत में प्रेमा देवी के नाम सरकारी राशन की दुकान का आवंटन किया गया है। बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय को प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में उसरैना ग्राम पंचायत की दुकान में धांधली की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने रोहनियां ब्लाक के आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार को पत्र जारी करके जांच के आदेश दिए थे। आपूर्ति निरीक्षक द्वारा मामले की जांच की गई तो 147 कुंटल 50 किलो खाद्यान्न घोटाला सामने आया। जिसके बाद मंगलवार को आपूर्ति निरीक्षक ने कोटे की दुकान का संचालन करने वाली प्रेमा देवी के विरुद्ध ई सी एक्ट के तहत कोतवाली में केस दर्ज कराने की तहरीर दी है।

कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है, आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Similar Posts