रायबरेली: बक्शीखेड़ा मजरे बहादुर नगर में मय पुलिस फोर्स के राजस्व विभाग की टीम के साथ तहसीलदार के पहुंचते ही अवैध कब्जेदारों में हड़कम्प मच गया। तहसीलदार के नेतृत्व में बक्शीखेड़ा पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने ट्रैक्टर से करीब 6 बीघे गेहूं की फसल जुतवाकर चारागाह तथा बंजर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया है, राजस्व विभाग द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कम्प मच गया है।
जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति ने महराजगंज तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव से बक्शीखेड़ा में चारागाह तथा बंजर जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। जिसे तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने गम्भीरता से लेते हुए सोमवार को दोपहर बाद पुलिस फोर्स के ही राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार अमृतलाल, कानून गो सूर्यपाल, मोहम्मद आबिद, हल्का लेखपाल अवनीश प्रताप, लेखपाल राजीव मिश्रा, प्रीति गुप्ता, शैलेंद्र, अवनींद्र, विकास कुशवाहा, सुनील यादव, अमित कुमार, तुषार साहू के साथ मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई तो शिकायत सत्य पाई गई। तहसीलदार ने अपनी मौजूदगी में ट्रैक्टर से गेहूं की फसल जुतवाकर चारागाह तथा बंजर भूमि को कब्जा मुक्त करि दिया है।
हल्का लेखपाल अवनीश प्रताप ने बताया कि गाटा संख्या 517 जो चारागाह के नाम से दर्ज है जिसका रकबा करीब 8 बीघे का है। जिसमें राजकुमार पुत्र रामकुमार व रामकुमार पुत्र अहरवादीन ने करीब चार बीघे में अवैध कब्जा करके गेहूँ की फसल बो रखी थी। जिसमें बोई गई करीब चार बीघे गेहूं की फसल ट्रैक्टर से जुतवाकर जमीन को कब्जा को मुक्त करा दिया गया है।
गाटा संख्या 1398 बंजर, 1312 चारागाह, 1297 चारागाह जिनका रकबा करीब 2 बीघे का है। जिस पर सत्यप्रकाश मिश्रा, चंद्रप्रकाश मिश्रा, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, श्याम प्रकाश मिश्रा आदि लोगों ने अवैध रुप तरफ से कब्जा करके गेहूं की फसल बो रखी थी जिसे ट्रैक्टर से जुतवाकर चारागाह था बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया गया है।
अवनीश प्रताप ने बताया तहसीलदार ने अपनी मौजूदगी में गेहूं की फसल जुतवाकर करीब 6 बीघे भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है,साथ ही उक्त भूमि पर दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी है।