रायबरेली : डीह रायबरेली मार्ग पर लक्ष्मणगंज के पास प्रेशर पाइप फटने से कंटेनर अनियंत्रित होकर सडक पर पलट गया। जिससे डीह रायबरेली मार्ग बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद स कंटेनर को हटवा कर मार्ग चालू कराया इस दौरान लगभग दो घंटे मार्ग बाधित रहा।
रविवार की सुबह डीह रायबरेली मार्ग पर लक्ष्मणगंज बाजार के पास प्रेशर पाइप फटने से कंटेनर मार्ग पर पलट गया। जिससे आवागमन ठप हो गया। रायबरेली जाने वाले बडे वाहनों को डीह के सुन्दरगंज चौराहे से सूची, मुंशीगंज होते हुए रायबरेली जाना पड़ा। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक मानसिंह ने क्रेन की मदद से कंटेनर को सड़क से हटवा कर आवागमन बहाल कराया।