ऊंचाहार: कस्बा के अकोढ़िया रोड स्थित हसनगंज निवासी अनूप कुमार की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने आरोपित के मकान के दरवाजे शव रखकर आरोपित पिता पुत्र की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी परिजन मानने को तैयार नहीं हुए।
मृतक के भाई श्रीराम का कहना है कि शुक्रवार की सुबह पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल निवासी पुत्तन यादव उसके घर आया। और उसके छोटे भाई अनूप कुमार को रेलवे क्रासिंग स्थित एक निर्माणाधीन भवन में मजदूरी करने के लिए बुलाकर ले गया था। और गला दबाकर हत्या के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसे वहीं छोड़कर भाग निकले थे। काफी देर बाद सूचना मिलने पर परिजन सीएचसी पहुंचे।
मृतक की पत्नी सुमन की तहरीर पर पुलिस ने पुत्तन यादव तथा उसके बेटे अंकुश यादव के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन 24 घंटे का समय बीतने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी। शनिवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव पहुंचा, परिजन शव को अपने दरवाजे ले जाने के बजाय आरोपितों के दरवाजे ही तखत पर बर्फ के सहारे शव रखकर हंगामा करने लगे।
मामला बिगड़ता देख पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली के अलावा गदागंज व जगतपुर की पुलिस फोर्स बला ली। सूचना पर पहुंचे एसडीम सिद्धार्थ चौधरी भी परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
सीओ अरूण कुमार नौहवार ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं, जो इनके रिश्तेदारों समेत जानने पहचान वालों के घर लगातार दबिश दे रही है। आरोपितों के बारे में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने भी पकड़ कर लाया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।