• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 6, 2024
    महिला से तंग पड़ोसियों ने थाने में दी तहरीर

    रायबरेली : कस्बा निवासी एक अधेड़ गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूरी पर जगतपुर बाईपास के पास पड़ा हुआ मिला। गांव की एक महिला ने एंबुलेंस के द्वारा सी एच सी पहुंचाया। चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    कस्बा वासी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी खेती किसानी के साथ-साथ दूसरों के यहां पूजा पाठ का कार्य करते थे। प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर गुरुवार की रात लगभग दस बजे बाइक से अपने पैतृक गांव पूरे परसन मजरे टांघन गए थे।

    पारिवारिक जनों के मुताबिक काफी समय तक परिवार के लोगों के साथ बातचीत करने के बाद वापस घर जाने की बात कह कर चले गए। रात लगभग बारह बजे के आस पास गांव की एक महिला द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सी एच सी पहुंचाया गया।


    गौरव त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, कमलेश त्रिपाठी, रामराज ,संदीप त्रिपाठी, धीरज कुमार ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि, पूरे परसन के पास से निकलने वाले जगतपुर बाई पास पर बाइक , टॉर्च, चप्पल, तथा कपड़े पड़े हुए मिले हैं। इसी स्थान पर महिला का घर है। महिला ने परिवार के लोगों तथा पुलिस को सूचना दिए बगैर अस्पताल पहुंचाया। जबकि रास्ते में ही मृतक का घर है।

    चिकित्सक लइक अहमद ने बताया है कि महिला द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से अधेड़ को मृत अवस्था में लाया गया।
    थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *