महराजगंज : आई जी आर एस में प्राप्त शिकायतो के निस्तारण में प्रदेश में रायबरेली जनपद को जहां 20 वा स्थान मिला । वहीं इस माह प्रदेश की 350 तहसीलों में महराजगंज तहसील ने पहला स्थान हासिल किया है। तहसील में आए आईजीआरएस में गुणवत्ता परक निस्तारण देखने को मिला है।प्रदेश में हुई समीक्षा में महराजगंज तहसील को 90 में 90 अंक प्राप्त हुए हैं।
अक्टूबर माह में महराजगंज तहसील 219 वे नंबर पर रही। नवंबर माह में कुल आई 506 शिकायतों में सभी शिकायतो का पूर्ण गुणवत्ता परक निस्तारण पाया गया। एस डी एन सचिन यादव ने बताया कि प्रदेश की कुल 350 तहसीलों में महराजगंज तहसील को पहली रैंक मिली है। वह जब से महराजगंज तहसील का कार्य भार संभाले हैं। तब से लगातार आम जनमानस की शिकायतो को विशेष महत्व दे रहे हैं।