न्यूज़ डेस्क: व्यक्ति की इच्छाशक्ति प्रबल हो और मन में कुछ भी कर गुजरने का जज्बा हो तो शरीर का कोई अंग यदि पूर्णतया विकसित नहीं होता तब भी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और ये कर दिखाया एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित ‘वी आर वन’ ग्रुप के कलाकारों ने, जिन्हें देखकर उपस्थितजन ना केवल मंत्रमुग्ध हुए बल्कि प्रस्तुतियों को देखकर रोमांचित हो उठे।
शारीरिक रूप से अक्षम होते हुए भी भारतीय दर्शन बोध एवं सांस्कृतिक एकता को रेखांकित करते हुए दिव्यांग संस्था के इन कलाकारों ने अपने कौशल का परिचय दिया वो अद्भुत, अविस्मरणीय, अकल्पनीय तो था ही, उससे ज्यादा प्रशंसनीय था। इन प्रस्तुतियों में दिव्यांग कलाकारों द्वारा व्हील चेयर डांस प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों में बॉलीवुड, सूफी, कथक-भरत नाट्यम आदि डांस फॉर्म्स के माध्यम से भारतीय सेना, गीता उपदेश व महिषासुरमर्दिनी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
एनटीपीसी ऊंचाहार में दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आसपास के दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, हियरिंग ऐड व स्मार्ट स्टिक सहित अन्य आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोखरा गांव के अनुज कुमार नामक लाभार्थी ने परियोजना प्रमुख श्री मनदीप सिंह छाबड़ा से श्रवण यंत्र प्राप्त कर कहा कि मैंने आज पहली बार कोई शब्द सुना है जो कि एनटीपीसी है।
मैं आज स्वयं को पूर्ण रूप से सशक्त महसूस करते हुए एनटीपीसी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में एनटीपीसी ऊंचाहार के दिव्यांग कर्मचारियों के सम्मान में ‘मेरी क्षमताएं ही हैं मेरी पहचान’ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्री छाबड़ा ने कहा कि आज उन असाधारण व्यक्तियों को सम्मान देने का दिन है, जिन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और पराक्रम से समाज में अपनी पहचान बनाई है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शारीरिक चुनौतियां किसी के सपनों और संभावनाओं को सीमित नहीं कर सकतीं। हमें एक समावेशी समाज का निर्माण करना है, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले।
संपूर्ण कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुणा छाबड़ा, मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती रुमा दे शर्मा, समस्त विभागाध्य्क्ष, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, आसपास के संबंधित गांवों के ग्राम प्रधान सहित एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।