रायबरेली: रायबरेली में रिश्ते का हुआ कत्ल हो गया है। एक बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या कर दी। पुलिस ने बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुल गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के बिजवलिया गांव की रहने वाली महिला से उसका बेटा बाइक की चाबी मांग रहा था मां ने मना कर दिया जिस पर नाराज बेटे ने मां की गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या की बात किसी को पता ना चले इसलिए युवक ने शव को बोरे में भरकर 40 किलोमीटर दूर शहर के पास मिलएरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास झाड़ियों फेंक कर फिर वापस घर लौट गया। दूसरे दिन मां के गुमसूदगी की रिपोर्ट भी कोतवाली में दर्ज कर दी। पुलिस प्रकरण को गंभीरता से लेकर छानबीन शुरू की तो उसे बेटे पर ही शक हो गया। सर्विलेंस और एसओजी टीम ने बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। करीब 15 दिनों तक पुलिस को गुमराह करने वाले युवक ने बताया कि मां की हत्या करने के बाद बोरे में शव भर कर घर में ही रखा था। देर रात बाइक से शव को ले जाकर झाड़ियां में फेंका।
रविवार को पुलिस टीम ने आरोपित को लेकर शव फेंकने के स्थान पर गई। युवक की निशान देही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। महिला की हत्या किए जाने की बात सुनते ही परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस युवक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
