नागेश त्रिवेदी रायबरेली
सन्त निरंकारी मिशन द्वारा कस्बा जगतपुर में राकेश कुमार के निवास पर सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ता तेज राम ने कहा निरंकार मतलब जिसका कोई आकार नहीं ।महापुरुषों ने हमेशा इंसानों यही बताया है कि हरि के साथ जुड़ जाना शाश्वत सत्य है ।
समय के साथ इस संसार की सभी वस्तुएं मिट जायेंगी। प्रभु परमात्मा स्थिर है स्थिर रहेगा ।संसार क्षणभंगुर है। इस लिए भक्त जन प्रभु की भक्ति करके जीवन को सफल बना सकते हैं। आत्मा के कल्याण के लिए सन्तों ने हमेशा भक्ति की ओर प्रेरित किया है ।संसार में रहकर संसार का तलबगार नहीं बनना है। निस्वार्थ भाव से एक दूसरे की मदद करना है ।महात्मा ने आगे कहा इस संसार में कोई हमेशा नहीं रह सकता । ना ही संसार की वस्तुएं साथ जाती है। इस लिए मानव जन्म को व्यर्थ नहीं गवाना है। इसकी कद्र करनी है। जीवन को सफल बनाया है। इस मौके पर बसन्त लाल , राकेश कुमार वर्मा , नीरज ,राम लखन , राम सुमेर ,बाबूलाल , संजय कुमार , बसन्त सिंह , श्री प्रकाश सिंह , सुदर्शन ,विजय बहादुर सिंह ,शत्रोहन ,हरिकेश, वंदना ,ऊषा देवी , कर्मा वती , निर्मला ,नेहा ,संजू वर्मा आदि मौजूद रही