मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार, रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। दर्ज खाद के खड्डे की भूमि पर गांव के काश्तकार द्वारा जबरन किए जा रहे कब्जे को रोके जाने को लेकर एक शख्स ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत कर सुरक्षित कराने की मांग की है।
क्षेत्र के पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात निवासी राम मनोहर की गांव में ही भूमि संख्या 1989 से लगकर स्थित भूमि गाटा संख्या 1990/ 0.0840 हेo राजस्व अभिलेखों में खाद के गड्ढे दर्ज है। गांव के राम सजीवन का आरोप है कि खाद के गड्ढे की भूमि विपक्षी राम मनोहर के भूमि से जुड़ी है इसी बात का फायदा उठाकर राम मनोहर इसपर कब्जा कर रहा है। जबकि शिकायतकर्ता समेत गांव के अन्य लोगों के घूरे का गढ्ढा बना हुआ है। शिकायतकर्ता राम सजीवान ने शनिवार को समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर खाद के गड्ढे की भूमि सुरक्षित कराने की मांग की है।