ऊंचाहार: तहसील परिसर में धरने पर बैठा शख्स पुलिस व प्रशासन के समझाने के बाद भी धरने से नहीं उठा, उसने प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाये है।
तहसील परिसर में धरने पर बैठे नगर के खरौआ कुंआ निवासी इंद्रेश चौरसिया को शनिवार की सुबह दरोगा अजय मलिक व नायब तहसीलदार सुजीत सिंह ने समझा बुझाकर धरना समाप्त करने के लिए भरसक प्रयास किया।लेकिन वो धरने से नहीं उठा ।धरना दे रहे युवक का आरोप है कि नगर के बस स्टैंड पर गाटा संख्या 4036 जो राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान दर्ज है।उस भूमि पर हो रहे निर्माण की शिकायत उसने प्रशासन से की थी लेकिन, प्रशासन ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया।उसने आरोप लगाया है कि 26 नवम्बर को पूरा देश संविधान दिवस मना रहा था।तो ऊंचाहार में संविधान का चीर हरण किया जा रहा था।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बताया कि मामले में वाद दायर हैं,प्रक्रिया पूरी होने पर बेदखली की कार्यवाई की जायेगी।