ऊंचाहार: शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे बाई सवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है। जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
देवगना गढ़ी निवासी सुनील कुमार गांव के ही अपने साथी नीरज कुमार के साथ रविवार की देर रिपोर्ट क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे। तभी ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर धमधमा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस से गौरा सीएचसी भेजा है। सीएचसी अधीक्षक डा ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने बताया घायलों का इलाज किया जा रहा है।