ऊंचाहार: डिस्कनेक्शन के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा संविदा लाइनमैन करंट की चपेट में आने से जमीन पर गिरकर घायल हो गया। जिसे साथियों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
पक्का तालाब मजरे पट्टी रहस कैथवल निवासी बबलू कस्बा स्थित विद्युत घर में अस्थाई तौर पर लाइनमैन का कार्य करता है। रविवार को बिजली विभाग द्वारा गांव गांव बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदन का अभियान चलाया जा रहा था। टीम के साथ बबलू भी कनेक्शन विच्छेदन का कार्य कर रहा था। रानी का पुरवा गांव में किसान द्वारा विद्युत पोल पर झटका मशीन लगाया हुआ था। जिसमें करंट संचालित हो रहा था। जानकारी के अभाव में बबलू बकायेदार का कनेक्शन काटने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ गया। और झटका मशीन के पास पहुंचते ही करंट की चपेट में आकर जमीन पर आ गिरा।
सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि लाइनमैन को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। जिसकी गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जाएगी।