मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। बेटी को घर में अकेली देख पड़ोस की एक महिला ने अपनी बेटी सहित तीनों बेटों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। खेत से वापस आई मां ने कोतवाली में शिकायत की है।
मामला नगर के पूरे इछनी मोहल्ले का है। यहां की रहने वाली कुसुम ने आरोप ने लगाया है कि वह गुरुवार की सुबह वह खेतों में धान पीटने चली गई थी।
घर पर उसकी बेटी सोनम 18 वर्ष अकेली थी। तभी मौका देखकर गांव की ही एक महिला अपनी बेटी व अपने तीन बेटों के साथ मिलकर बेटी के साथ गाली गलौज की और उसके बाद सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
खेतों जब वापस आई तो बेटी ने पूरी आपबीती मां से बताई है तब मां ने गुरुवार की दोपहर में ही सभी को नामजद करते हुए कोतवाली में शिकायत की है। कुसुम का कहना है कि बेटी को पीटने वाले विपक्षी इसके पूर्व भी कई बार विवाद कर चुके हैं। जिसके चलते रंजिशन बेटी को पीटा है।
