मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। जिले के अलग क्षेत्र में शस्त्र प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं। इन सब मामलों के बीच तलवारी बाजी के साथ ही पिस्टल लहराते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने रील बनाने के लिए शस्त्र प्रदर्शन किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ताज़ा मामला कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव से निकलकर सामने आया है। जहां सोमवार की दोपहर एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक साफ तौर पर तलवार बाजी के साथ ही पिस्टल लेकर प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि युवक ने रील बनाकर इंस्ट्राग्राम आईडी पर वीडियो पोस्ट किया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।