• Mon. Nov 10th, 2025

Sashakt News

सशक्त न्यूज़- सच्ची और सशक्त ख़बर

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए एनटीपीसी के स्वर्णिम स्थापना दिवस के रंगारंग आयोजन

News Desk

ByNews Desk

Nov 7, 2024
Img 20241107 Wa0036

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली: देश की अग्रणी विद्युत संस्था एनटीपीसी अपनी स्थापना के 50 वर्ष में प्रवेश करने पर कईं कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में एनटीपीसी ऊंचाहार में विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने सबसे पहले परियोजना परिसर में एनटीपीसी का ध्वज फहराया तथा वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी प्रतिनिधियों तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की सदस्यों के साथ हवा में गुब्बारे छोड़कर सिलसिलेवार कार्यक्रमों की शुरुआत की।‌ इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए श्री छाबड़ा ने कहा कि एनटीपीसी कंपनी 1975 में स्थापित होने के बाद कोयला, गैस, जल विद्युत, सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाते हुए नवीकरणीय ऊर्जा एवं परमाणु ऊर्जा तक जो ऐतिहासिक यात्रा पुरी की है और आज 76 गीगावॉट की स्थापित विद्युत क्षमता हासिल करके पूरी दुनिया में भारत के नाम को रोशन किया है। कंपनी को इस मुकाम तक लाने में एनटीपीसी कर्मचारी उनके परिवारजनों तथा प्रतिभागी संस्थाओं का बहुत बड़ा योगदान है। श्री छाबड़ा ने कहा कि कंपनी जितनी बड़ी हुई है चुनौती उससे ज्यादा बड़ी हुई है और इन चुनौतियों से पार पाने में एनटीपीसी कर्मचारी सक्षम हैं। श्री छाबड़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में भविष्य में एनटीपीसी की बहुत बड़ी भूमिका होगी।

एनटीपीसी के जन्मदिवस अवसर पर केक कटिंग करके एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया इसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के मनोरंजन के लिए शाम को इंद्रधनुषी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन रूमा दे शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा अपील की कि सभी कर्मचारी सब परिवार स्वर्ण जयंती के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें सफल बनाएं।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री छाबड़ा के अलावा प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की अध्यक्षता श्रीमती तरुणा छाबड़ा, महाप्रबंधक प्रचलन एवं अनुरक्षण श्री रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता अग्रवाल, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री, उप कमांडेंट सीआईएसएफ अजय त्रिपाठी, चिन्मय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सहित बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी उनके परिवारजन तथा संविदा श्रमिकों ने उपस्थित रह कार्यक्रम को सफल बनाया।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी के स्वर्णिम वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में ऊंचाहार परियोजना में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली की शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 8 नवंबर को किया जा रहा है।

Related posts:

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडेय ने की गंगा आरती, समाजसेवियों को किया सम्मानित

रायबरेली। पू...
Monday November 10, 2025

महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने मोहा मन, नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया सम्मानित

रायबरेली का...
Monday November 10, 2025

एफ.जी.आई.ई.टी. छात्र चंद्र प्रकाश ने जीता स्वर्ण पदक

  ग्...
Monday November 10, 2025

किसानों ने श्वेतधारा डेरी पर लगाया भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने का आरोप

न्यूज नेटवर्...
Sunday November 9, 2025

अंकित राज कृष्णा ग्रुप बरेली के कलाकारों ने मोहा मन

न्यूज़ नेटवर...
Saturday November 8, 2025

टीईटी के खिलाफ़ 24 नवंबर को जंतर-मंतर पर रायबरेली जिले के शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

न्यूज नेटवर्...
Saturday November 8, 2025

डलमऊ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूम रहे लोग

न्यूज नेटवर्...
Friday November 7, 2025

महोत्सव में दिखी कला संस्कृति और विरासत की सांक्षी झलक

  &n...
Thursday November 6, 2025

सफलतापूर्वक मेला संपन्न कराने को लेकर महामंडलेश्वर ने दी बधाई

न्यूज़ डेस्क...
Wednesday November 5, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *