रायबरेली: डिग्री कालेज परिसर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। अचानक आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विकास भवन किसी काम से जा रहे थे।
कालेज परिसर में अचानक तेज धुआं देखा और नगर पालिका कर्मचारियों को आग लगने की जानकारी दी और बुझाने के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में कालेज के छात्र व आसपास के लोगों की भीड़ जमा रही।
नगर पालिका कर्मचारी आनन फानन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। नगर पालिका के ईओ स्वर्ण सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है। आग को बुझा लिया गया है।