मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली: आज दिनांक 28/10/2024 को उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरोद्धार योजना अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र ऊॅंचाहार में 50 अध्यापकों का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे मुख्य रूप से सेवानिवृत विषय वस्तु विशेषज्ञ अजेंद्र सिंह जी द्वारा श्री अन्न की खेती, सभी फसलों की उपयोगिता, उत्पादन और बिक्री संबधी पहलू पर विस्तृत जानकारी दी और बताया की सभी प्रकार के आज हमारा देश आत्म निर्भर है लेकिन हम अब समय आ गया है की सभी लोग श्री अन्न का भी उपभोग करे साथ ही दलहन फसलों के उत्पादन हेतु भी आग्रह किया। जनपदीय विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ रंजन द्विवेदी द्वारा बताया गया की श्री अन्न फसलों में ऐसे लाभदायक पोषक तत्व है जो हमे अनेकानेक बीमारी जैसे शुगर , बी पी हाइपरटेंशन, कोलेस्ट्रॉल जैसे बीमारियो को रोकथाम में सहायक होते है, श्री अन्न फसलों की बिक्री और उद्यमिता के बारे में बताया, हम सभी श्री अन्न से बनने वाले पकवान जैसे सावा की खीर, रागी के लड्डू, बाजरे की खिचड़ी के बारे में जानकारी दी ,सभी से आग्रह किया हम सभी श्री अन्न को अपने भोजन थाल में स्थान दे कम से कम अपनी खेती की विधा में भी श्री अन्न को जोड़े , श्री अन्न के प्रसंस्करण और बीज उपलब्धता और विभागीय योजना के बारे में बताया । डॉक्टर शिव प्रकाश चौरसिया द्वारा बताया गया कि आप सभी अब सब्सिडी एट सोर्स का लाभ उठाए और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हमारे बीज भंडार से बीज प्राप्त कर सकते है साथ ही कृषि यंत्रीकरण और पीएम कुसुम योजना के बारे में बताया, श्री अन्न फसलों की बीज उपलब्धता और किस किस सीजन में इनका उपभोग करे, विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि इस समय धान की फसलों को कटाई चल रही है जिसके तुरंत बाद किसान बंधु आप सभी फसल अवशेष को जला देते है जिससे पर्यावरण के साथ साथ हमारी धरती मां भी बंजर हो रही है और मित्र कीट भी मर जाते है, और फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में बताया, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधन सभी अपनी फसलों का बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवाए , कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए आर पी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया की श्री अन्न का उपभोग कर सभी निरोगी रहते थे ,श्री अन्न के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा की हम सभी अपनी हर एक बैठक और पैरेंट टीचर मीटिंग में श्री अन्न का प्रचार प्रसार करेंगे, कृषि विभाग द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के बारे में बताया की ये प्रशिक्षण दो दिवस का होना चाहिए, हम सभी बच्चो को जागरूक करेंगे की वो अपने माता पिता को भी श्री अन्न की उपयोगिता के बारे में बताए , श्री अन्न का उपयोग हम सभी पकवान बनाएंगे और बीमारियो में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे श्री अन्न का उपयोग करके हम सभी निरोगी हो सकते है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि प्रकाश श्रीवास्तव,अश्वनी कुमार शुक्ल , जितेंद्र सिंह,श्रवन कुमार,संदीप कुमार,रीमा गौड़, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव चेतन सिंह तकनीकी सहायक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरोद्धार योजना का ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दिया गया प्रशिक्षण
रायबरेली। पू...
Monday November 10, 2025रायबरेली
का...
Monday November 10, 2025
ग्...
Monday November 10, 2025न्यूज नेटवर्...
Sunday November 9, 2025न्यूज़ नेटवर...
Saturday November 8, 2025न्यूज नेटवर्...
Saturday November 8, 2025न्यूज नेटवर्...
Friday November 7, 2025
&n...
Thursday November 6, 2025न्यूज़ नेटवर...
Thursday November 6, 2025