सड़क पर दौड़ती एंबुलेंस में पैर लटकाकर सोते युवक का वीडियो प्रसारित

रायबरेली : एक 108 एंबुलेंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में एंबुलेंस तेज रफ्तार से लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ती रही। इतना ही नहीं एक युवक चालक के बगलवाली सीट पर लेटा हुआ है और उसके पैर गेट की खिड़की से बाहर लटकते दिख रहे हैं। युवक एम्बुलेंस का ईएमटी बताया जा रहा है।
एंबुलेंस फर्राटा भरती हुई लखनऊ से रायबरेली की ओर आ रही है। एंबुलेंस का वीडियो किसी ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है। बछरावां सीएचसी के अधीक्षक के.जैसल ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। शिकायत मिली जो जांच कराई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी। दो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like