पुल की स्लैब टूटने से आवागमन ठप

नागेश त्रिवेदी जगतपुर: रामगढ़ टिकरिया गांव के पास शारदा नहर पर बने पुल के एक भाग की स्लेब टूट कर एक फिट नीचे बैठ गई है। चार पहिया वाहनों का निकलना बंद हो गया है। जिसकी वजह से लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के दस हजार ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई है।

गांव निवासी बाबेन्द तिवारी, लखन,सोनू, मुन्ना सिंह ,बृजेश कुमार, अजय सिंह ,हरिहर सिंह, कमल सिंह ने बताया है कि लगभग साल भर से गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी की ढुलाई करने वाले डंफर चालक ओवरलोड मिट्टी लेकर दिन रात निकलते हैं। मंगलवार की रात भारी वाहन निकलने पर पुल की स्लेब टूट कर नीचे धंस गई। जिसकी वजह से चार पहिया वाहनों का निकलना बंद हो गया। 5 किलोमीटर का चक्कर लगाकर ग्रामीणों को वाहन निकालना पड़ता है।

रामगढ़ टिकरिया, रोझइया भीखम शाह, पूरे मती सिंह, केसरी का पुरवा, रम्मन की झोर,अपटा, बंजरिया, मुराई का पुरवा, लोधन का पुरवा, तिवारीपुर, पूरे दमन, दुर्गा बक्स का पुरवा, दौलतपुर, ठेकहाई, आदि गांवों के लगभग दस हजार ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।

ग्रामीणों का कहना है कि दूरभाष पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है। दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके तक नहीं पहुंचा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि मामला जानकारी में नहीं है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like