महाराजगंज: बछरावां के मुड़िया डीह में सोमवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव रहेंगी। आयोजक व आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीकृष्ण महाराज ने बताया कि 25वें वर्ष की कुश्ती को खास बनाने का पूरा प्रयास किया गया है।
दंगल में इटौंजा के राजा भानु प्रताप सिंह की स्मृति में फाइनल कुश्ती व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की स्मृति में उनके ट्रस्ट की ओर से कुश्ती कराई जाएंगी। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव व नीरू सिंह की स्मृति में भी कुश्ती कराई जाएगी। दंगल में कई प्रदेशों से पहलवानों को बुलाया गया है।
दंगल के आयोजन को लेकर आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों को कहना है कि ऐसे आयोजन से लोगों का मनोरंजन व पहलवानों को अपने करतब दिखाने का अवसर मिलता है। ऐसे आयोजन सभी क्षेत्रों में होने चाहिए।