जगतपुर: उमरी गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते चार दिन पूर्व एक पक्ष द्वारा किशोर की पिटाई कर दी गई। दूसरे दिन दूसरे पक्ष के लोगों ने घर से विद्यालय जा रही छात्राओं को लाठी डंडों से पीट कर लहू-लुहान कर दिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर चार लोगों पर केस दर्ज किया गया।
उक्त गांव में राम सिंह तथा राघवेंद्र सिंह के परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। एक दूसरे को नीचे दिखाने के लिए दोनों पक्ष लगे हुए हैं। घायल बेटियों के पिता राम सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार सुबह बेटी प्राची एवं रुचि घर से तैयार होकर राना बेनी माधव सिंह इंटर कॉलेज शंकरपुर स्कूल पढ़ने जा रही थी। रास्ते में रिंकू सिंह ने अपने दरवाजे रोककर रिंकी, ज्योति, बीना के साथ मिलकर बेटियों के साथ गाली गलौज की । विरोध करने पर लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया।
जानकारी होने पर घायल बेटियों को सी एच सी पहुंचाया। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि सोमवार को रात लगभग दस बजे बेटा आयुष नवाबगंज गांव से निमंत्रण के बाद वापस घर लौट रहा था। रात्रि के समय वादी के परिजनों द्वारा बेटे के साथ मारपीट की गई। शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि वादी की तहरीर पर रिंकू, रिंकी, ज्योति, बीना के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।