ऊंचाहार-ब्लाक परिसर में सफाईकर्मचारी ने संघ के ब्लाक अध्यक्ष पर गालीगलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
गंज मजरे गंगौली गाँव निवासी राजेश कुमार सफाईकर्मचारी के पद पर गोपालपुर उधवन ग्राम पंचायत में तैनात हैं।उसका कहना है कि बुधवार को पूरे बिछियन मजरे कन्दरांवा गाँव में उसकी टीम के साथ सफाई करने की ड्यूटी लगी हुई थी।जहां उसे बुखार होने पर वो दवा लेने मेडिकल स्टोर पर चला गया।इसी बीच संघ के ब्लाक अध्यक्ष ने वहां मौके पर पहुंचकर उसे अनुपस्थित कर दिया।और उसके बाद उसे ब्लाक बुलाकर आरोप है कि गालीगलौज करते हुए मारपीट की।पीड़ित ने गुरुवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
