रायबरेली: डलमऊ ब्लाक में तैनात एक सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथी कर्मचारियों ने ब्लाक के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा और ब्लाक परिसर में धरना प्रदर्शन किया है।
डलमऊ ब्लाक में तैनात सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि जीवन कुमार को 15 अक्टूबर को कोई जरूरी काम था। इस लिए उन्होंने बीडीओ और एडीओ पंचायत से अवकाश देने का अनुरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने अवकाश नहीं दिया। परिणाम यह हुआ कि जीवन कुमार की तबियत बिगड़ने लगी। परिजन आनन फानन जीवन को लेकर एम्स में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत हो गई।
मौत होने पर साथी कर्मियों का आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को सभी सफाई कर्मचारी ब्लाक परिसर में एकत्रित हुए और बीडीओ व एडीओ पंचायत पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस प्रकरण पर खंड विकास अधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।