रायबरेली : जगतपुर विकास खंड के ककोरन तिवारीपुर संपर्क मार्ग पर सुदामापुर गांव के पास बने पुल की स्लेब लगभग एक साल पहले टूट गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि डेढ़ दर्जन गांव के लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चार पहिया वाहन निकालने के लिए पांच किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।
उक्त मार्ग की हालत बद से बदतर बनी हुई है। सड़क पर सिर्फ बोल्डर बचे हुए हैं। तारकोल तथा गिट्टी गायब हो चुकी है। रात की बात छोड़िए दिन में भी सड़क से निकलना जोखिम भरा हुआ है। दर्जनों बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीण संतोष कुमार, राजू सिंह, मनोज कुमार, हरिलाल ,राजाराम, आशीष कुमार,हीरालाल, रामदेव, महेंद्र कुमार ,अमरेश, दिनेश कुमार,राकेश कुमार ने बताया है कि लगभग दो दशक पहले सड़क का निर्माण कराया गया था।
एक साल पहले सुदामापुर गांव के पास बने पुल की स्लेप टूट गई है। चार पहिया वाहनों का निकलना बंद हो गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को पांच किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पुल निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं कराया गया।
जिसकी वजह से सुदामापुर, ककोरन ,गुलाब का पूरवा,तिवारी का पुरवा,अड्डा ,नया पुरवा,खरगवानपुर, पूरे कलंदर, दरजिन का पुरवा, लाल का पुरवा ,सूरज मंडला, पूरे छीपन, देव तालियां, धम धमा, विष्णु दासपुर, बरेथ आदि गांवों के हजारों ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मनोज कुमार ने बताया है कि यह सड़क मंडी परिषद के द्वारा बनाई गई है। अभी तक पीडब्ल्यूडी विभाग को हैंडओवर नहीं की गई।
