रायबरेली: बछरावां विकास खंड के जलालपुर गांव की रहने वाली शिवदेवी के पुत्र आशीष चौधरी 2023 में बछरावां-रायबरेली रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए थे। लखनऊ ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई थी। लखनऊ मेडिकल कालेज में शव का पोस्टमार्टम हुआ और लखनऊ नगर निगम से मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी हुआ।
शिव देवी का आरोप है कि इस मामले में मृतक आशीष की पत्नी स्वाति वर्मा धोखाधड़ी कर अपने आप को जलालपुर का निवासी साबित करने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान की मदद से मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल कर लिया और उसी के आधार पर निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया। आधार कार्ड व बिना सूचना दिए ही परिवार रजिस्टर में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया। स्वाति वर्मा ने खंड विकास कार्यालय से बिना जांच के मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रार्थना पत्र देकर हासिल कर लिया।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने स्वाति वर्मा, निवासी हलोर महाराजगंज, लखना कुमारी ग्राम प्रधान जलालपुर, पंचायत सेक्रेटरी जलालपुर संजू पटेल और कन्नावां के पंचायत सेक्रेटरी आलोक कुमार शुक्ला पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।