मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम कक्षा दो की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को रात के समय डलमऊ जगतपुर मार्ग पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम बेटी गांव की एक दुकान में कुछ घरेलू सामान खरीदने गई थी। गांव का एक युवक बेटी को बहला फुसलाकर अपने कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक घर न पहुंचने खोज बीन की गई। घर से थोड़ी दूर पर एक कमरे से बेटी के शोर मचाने की आवाज आ रही थी। संदेह होने पर कमरे का दरवाजा खोला गया।
इसी बीच मौका पाकर युवक फरार हो गया। घर पहुंचने पर बेटी ने आप बीती बताई।पिता अशोक कुमार ने थाने में नामजद तहरीर देकर बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पास्को अधिनियम के अंतर्गत नाम जद आरोपित सचिन कुमार निवासी पूरे चिंरजू का पुरवा के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
