रायबरेली: विकासखंड जगतपुर की टांघन ग्राम सभा में सुरक्षित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले एक दर्जन लोगों को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा तीन दिन के अंदर तहसील मुख्यालय पहुंच कर जमीन से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने की नोटिस दी गई है।
उक्त गांव सभा के लेखपाल पुष्पेंद्र सोनकर ने बताया है कि विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा विभाग की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा करने की शिकायत एसडीएम ऊंचाहार से कीगई। जांच के दौरान लगभग दर्जन भर ग्रामीणों द्वारा जमीनों पर कब्जा किया पाया गया । जिसको लेकर प्रेम शंकर जयप्रकाश राजकुमार सहित एक दर्जन लोगों को नोटिस देकर साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।
एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया है कि दर्जन भर ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग तथा भीटा की जमीन पर कब्जा पाया गया है। भूमि से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया । जवाब न मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
