ऊंचाहार: बीते दो महीने में एनटीपीसी समेत अलग-अलग स्थानों पर एक दर्जन से अधिक हुई चोरियों का राजफाश करने नाकाम रही पुलिस को चोरों ने कस्बा स्थित एक ज्वैलरी की दुकान से लगभग ढाई लाख कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर नई चुनौती दे दी है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कस्बा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर निवासी अभिषेक वर्मा अपने निजी मकान में ज्वैलर्स की दुकान चलाता है। जिन्होंने एक ग्राहक का आर्डर पर लगभग चार तोले का सोने का झाला बनाकर रखा था। आरोप है कि शुक्रवार को एक महिला अपने बच्चे के साथ उसकी दुकान में आई। और टूटे पायल देकर उसे जुड़वाने लगी। इसी बीच दुकान में रखी सोने के कान की ज्वैलरी चुरा ली। जिसकी दुकानदार को भनक तक नहीं लगी। शनिवार को ग्राहक अपनी ज्वेलरी लेने आया, तब खोजना शुरू कर दिया। कान के झाले न मिलने पर सीसी कैमरा खंगालने लगा। तब उसे पता चला कि महिला द्वारा दुकान से आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। अभिषेक वर्मा ने चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत लगभग ढाई लाख बताई है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराकर महिला की पहचान कराकर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।