निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरे बदायूं के श्रमिक की मौत
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। लालगंज में समोदा गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जल निगम की ओर से निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरे एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से निर्माण स्थल पर अफरा तफरी मच गई।
सरेनी के समोधा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। पिलर खड़े होने के बाद शनिवार को टंकी की फर्श पर काम चल रहा था।
बदायूं जनपद निवासी अर्जुन (22) पुत्र महेश साथी श्रमिकों के साथ टैंक के फर्श पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 30 फीट ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिर पडे़। हादसे के बाद साथी मजदूर घबरा गए।
साथी श्रमिकों ने उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सीएचसी से पीआई के जरिए पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के चचेरे भाई अरविंद और गांव के सुखबीर गमगीन हैं।