रायबरेली : शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जरिए गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले किए जा रहे हैं। योजना में बीते दिनों सुलतानपुर में हुए फर्जीवाड़े के कारण जिला प्रशासन फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को दो स्थानों पर आयोजन किया जाएगा। सलोन के मिनी स्टेडियम व सतांव के गन्ना कांटा मैदान में आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। दोनों जगह 508 जोड़े सात फेरें लेंगे, वहीं छह जोड़े निकाह कुबूल करेंगे।
सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर रविवार को अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए। सोमवार को गन्ना कांटा मैदान में हरचंदपुर, सतांव, खीरों, लालगंज, सरेनी, शिवगढ़, बछरावां, महाराजगंज ब्लाक व नगर पंचायत बछरावां, महाराजगंज व शिवगढ़ के जोड़े शामिल होंगे। मिनी स्टेडियम सलोन में सलोन, छतोह, डीह ब्लाक के साथ नगर पंचायत सलोन, नसीराबाद व परशदेपुर के जोड़े पहुंचेंगे। अधिकारियों ने सभी ब्लाक व नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले जोड़ों के परिवारजन को आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं।
ब्लाक व नगर पंचायत के अनुसार आंकड़े
हरचंदपुर- 44, सतांव-27, खीरों- 10, लालगंज-10, सरेनी- 04, शिवगढ़- 61, बछरावां- 71, महाराजगंज- 53 ब्लाक व नगर पंचायत बछरावां- 03, नपं महाराजगंज- 03 और नपं शिवगढ़ के 19, सलोन- 43, छतोह-57, डीह- 95, नगर पंचायत सलोन- 07, नसीराबाद- 03, परशदेपुर- 04 जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होंगे।
कोट
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत सलोन के मिनी स्टेडियम व सतांव के गन्ना कांटा मैदान में आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों स्थानों में 508 जोड़े सात फेरे लेंगे, छह जोड़े निकाह कुबूल करेंगे।
सृष्टि अवस्थी, समाज कल्याण अधिकारी