Img 20250220 Wa0287

रायबरेली: हमारा आंगन ,हमारे बच्चे कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्कूल रीडीनेस नोडल शिक्षकों का एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय उत्सव का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी डलमऊ श्री रजित राम एवं विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी डलमऊ रहे। कार्यक्रम का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ श्री नंदलाल रजक द्वारा किया गया।

आज के कार्यक्रम में निपुण भारत मिशन केअंतर्गत निपुण स्कूलों के बच्चों एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया खंड शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया की विकास खंड डलमऊ के सभी विद्यालय आगामी दिनों में निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे उप जिलाधिकारी डलमऊ ने कहा सरकार की महत्वाकांक्षीं योजना को जमीन में उतारने का हम सबका कर्तव्य है कार्यक्रम में सरस्वती वंदना यूपीएस चंद्रभूषण गंज की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

स्वागत गीत कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में एआरपी मोहम्मद इरफान अनुराग राठौर सुशील कुमार शिक्षक अनिल यादव बृजेश बाजपेई राजेश कुमार शिव प्रकाश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अटेवा डलमऊ संयोजक प्रकाश चंद्र यादव महामंत्री सज्जन कुमार कोषाध्यक्ष विपिन वर्मा प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश सिंह जिला उपाध्यक्ष सत्येश सिंह मंत्री कीर्ति मनोहर शुक्ला मंत्री महिला शिक्षक संघ जिला महामंत्री श्रीमती अंजू यादव सोसाइटी डायरेक्टर मिथिलेश मौर्य यूपीएस मंत्री राजेश यादव कार्यक्रम का संचालन UPS जिला मंत्री/ब्लॉक अध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में सभी नोडल शिक्षक,NPRC एवं कोलोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।