Screenshot 2024 1031 213811

नहर में मिला युवक का शव

ऊंचाहार , रायबरेली। तीन माह पूर्व नगर के सर्राफ व्यवसाई शोभित की हत्या करके शव जिस स्थान पर फेंका गया था , उसी स्थान पर शारदा सहायक नहर में युवक का शव पानी में उतराता हुआ मिला है । शव देखकर पुलिस मौके पर पहुंची किंतु उसने शव को बाहर नहीं निकाला और शव प्रतापगढ़ सीमा में पहुंच गया ।

ज्ञात हो कि करीब तीन माह पूर्व नगर के सर्राफ व्यवसायी राकेश कौशल के पुत्र शोभित कौशल को क्षेत्र के दो युवकों ने सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। उसका शव रायबरेली प्रतापगढ़ सीमा पर स्थित गोसाई का पुरवा गांव के सरपतहा पुल के पास शारदा सहायक नहर में फेंक दिया था।

इसी स्थान पर सोमवार को एक युवक का शव नहर के पानी में उतराता हुआ मिला है। यह शव इससे पूर्व क्षेत्र के मनीरामपुर शारदा नहर पुल के पास भी देखा गया था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ।सूचना पाकर एनटीपीसी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, किंतु उसने शव को नहर से बाहर निकालने की जहमत नहीं उठाई और शव बहकर प्रतापगढ़ जनपद की सीमा में पहुंच गया। ग्रामीणों ने यहां भी पुलिस को सूचना दी किंतु पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। शव करीब 30 वर्षीय युवक का है ,जो पैंट और जैकेट पहने हुए हैं ।

कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि शव की सूचना उन्हें नहीं मिली है ,जिस स्थान पर शव बताया जा रहा है, वह प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

Similar Posts