न्यूज़ डेस्क: शनिवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख विभा सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई । इसमें 4 करोड़ 20 लाख रुपए का अनुपूरक बजट का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुआ। बैठक शुरू होते ही ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं की जाएगी बगैर भेदभाव के विकास कराया जाएगा ।
खानपुर गांव के प्रधान राज बहादुर यादव ने नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की तो संबंधित अभियंता ने कहा कि नहरों की सफाई का काम चल रहा है सफाई होते ही पानी छोड़ दिया जाएगा । जेई एम आई अरुण कुमार त्रिवेदी ने कहा कि सरकार ने सोलर माउंट ट्राली योजना संचालित की है किसान नदी तालाबों के पास लगवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं ।
ए आर पी यज्ञ दत्त शुक्ला ने कुछ स्कूलों की बाउंड्री वाल बनवाने की मांग की तो खंड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह ने कहा की बाउंड्री वॉल शीघ्र बनवाई जाएगी। पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुशवाहा ने पशुओं के टीका करण व गौशाला के बारे में जानकारी दी । आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए सीडीपीओ ने प्रधानों से प्रस्ताव मांगा ।
पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह व डॉक्टर अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया । इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार श्रीवास्तव रामगोपाल लाखन सिंह राजेश श्रीवास्तव रामफेर सिंह धून सिंह बसंत बहादुर सिंह राजकिशोर साहू सुनील कुमार सर्वेस कुमार सुशील सिंह कामता सिंह राज नारायण आदि थे ।